शनिवार, 4 दिसंबर 2021

Modi in Uttarakhand: स्वाभिमान और गौरव को कुचलकर बना रहे आश्रित-मजबूर, विपक्ष की फ्री योजनाओं को देहरादून में मोदी ने बताया 'विकृत'

देहरादून उत्तराखंड के देहरादून में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने विभिन्न पार्टियों के फ्री बिजली, लैपटॉप, मोबाइल देने जैसी योजनाओं पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि इस तरह की योजनाओं के जरिए लोगों के स्वाभिमान को कुचलने का प्रयास हो रहा है। पीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से, इन राजनीतिक दलों ने लोगों में ये सोच पैदा कर दी कि सरकार ही हमारी माई-बाप है, जब सरकार से मिलेगा, तभी हमारा गुजारा चलेगा। यानि एक तरह से देश के सामान्य मानवी का स्वाभिमान, उसका गौरव कुचल दिया गया, उसे आश्रित बना दिया गया और दुखद ये कि उसे पता भी नहीं चला। 'चाहते हैं जनता मजबूर बने, मजबूत नहीं' पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने समाज के सिर्फ एक तबके को, मतलब खास जाति, या अपने धर्म के लोगों का ही ध्यान दिया। उसमें भी उनको वोटबैंक ही दिखता है। इन राजनीतिक दलों ने एक और तरीका अपनाया, यह है जनता को मजबूत न होने देना। वे चाहते रहे कि जनता-जनार्दन हमेशा मजबूर बनी रहे। जनता मोहताज बनी रहे ताकि उनका ताज सलामत रहे। 'लोगों के स्वाभिमान को कुचला' मोदी ने कहा कि इस विकृत सोच का नतीजा रहा कि लोगों को आश्रित बनाकर रखो। उनके सारे प्रयास रहे कि सोच पैदा कर दी कि सरकार ही हमारी माई-बाप है। वही देंगे तभी हमारे पास होगा। लोगों के स्वाभिमान को सोची-समझी रणनीति के तहत कुचला गया। यह सब करते रहे और कभी किसी को भनक तक नहीं लगी। 'सोच और अप्रोच से अलग रास्ते पर बीजेपी' पीएम ने कहा कि यह सोच और अप्रोच से अलग हमने रास्ता चुना। रास्ता कठिन है लेकिन लोगों के हित में है। हमारा मार्ग है सबका साथ, सबका विकास। हमने कहा जो भी योजना लाएंगे सबके लिए लाएंगे। सबके लिए लाएंगे। हमने लोगों को वोटबैंक का आधार नहीं बनाया। हमारी प्राथमिकता रही कि देश को मजबूती देनी है। हमारा देश तब मजबूत होगा जब हम मजबूत होंगे। 'आश्रित नहीं, आत्मनिर्भर बनाएंगे' हमारी योजनाएं आपको ताकतवर बनाएगी। आप में से कोई नहीं चाहेगा कि आप अपने बच्चों के लिए ऐसा वातावरण छोड़ें की वह भी आश्रित जीवन जिएं। जिन कठिनाइयों में आपको जिंदगी गुजरनी पड़ी आपके बच्चे भी वैसी जिंदगी जिएं। आप नहीं चाहेंगे कि आपके बच्चे आश्रित होकर जिएं। हम आपको आश्रित नहीं आत्मनिर्भर बनाएंगे। 'ऐसे बिजली का बिल किया कम' बीजेपी ने इशारों में अपने कामों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमने कहा हमारा अन्नदाता, ऊर्जादाता बने इसलिए हम खेतों के किनारे सोलर योजना लाए। हमने किसान को आश्रित नहीं बनाया। उसके मन में यह नहीं आने दिया कि उसे फ्री में बिजली दे रहे हैं। किसान आत्मनिर्भर बना। हमने देशभर में उजाला योजना शुरू की। कोशिश की कि घरों में बिजली का बिल कम आए। उत्तराखंड समेत देश में करोड़ों एलईडी बल्ब दिए। पहले 300-400 का आता था। हमने एलईडी 40-50 रुपये तक कर दिया है। लोगों का बिजली का बिल कम हो गया। हर घर में 500-600 बिजली का बिल कम किया। हमने मोबाइल और इंटरनेट सस्ता किया। अनेक सुविधाएं गांव में पहुंची हैं। गांव के लोगों को रेलवे का रिजर्वेशन कराना हो तो शहर नहीं आना पड़ता है। बस का किराया नहीं देना पड़ता है। दिनभर का समय बर्बाद नहीं करना पड़ता है। 'हम जरूरत पूरी करते हैं, कर्ज के चक्रव्यू में फंसने से बचाते हैं' पीएम ने कहा कि वोटबैंक बनाने के लिए कुछ करना और लोगों के लिए कुछ करने में बहुत फर्क होता है। जब हमारी सरकार गरीबों को घर बनाकर देती है तो उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत पूरी करती है। जब फ्री इलाज देती है तो कर्ज के चक्रव्यू में फंसने से बचाती है। मुझे पता है कि देश का गरीब, मध्यमवर्ग सच्चाई को समझता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xTD3UD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें