![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70047400/photo-70047400.jpg)
देहरादून, दो जुलाई (भाषा) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की पुलिस उप महानिरीक्षक अपर्णा कुमार उत्तरी अमेरिका की सर्वोच्च चोटी अलास्का में माउंट देनाली को फतह करने वाली देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी बन गयी हैं। कुमार उत्तर प्रदेश काडर की 2002 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। वह देहरादून में नार्दर्न फ्रंटियर में पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात हैं । अपर्णा ने सबसे पहले तीस जून को यह खुशखबरी अपने पति संजय कुमार के साथ ऑडियो संदेश के जरिये साझा की। संजय कुमार भी वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं और फिलहाल सहारनपुर में आयुक्त के पद पर तैनात हैं । कुमार ने बताया कि चोटी को फतह करने का यह अपर्णा का तीसरा प्रयास था । माउंट देनाली समुद्र तल से 20320 फीट की उंचाई पर स्थित हैं। वर्ष 2017 और 2018 में मौसम खराब होने के कारण उन्हें चोटी फतह करने का अपना प्रयास बीच में ही छोडने पड़े थे । इससे पहले, अपर्णा माउंट किलीमेंजारो, माउंट अकोनकागुआ, माउंट एल्बरस, माउंट एवरेस्ट, कार्सटेन्ज पिरामिड, विन्सन मैसिफ को भी फतह कर चुकी हैं । उनके पति ने बताया कि इसके साथ ही अपर्णा ने सात पर्वत शिखरों को फतह करने की चुनौती भी पूरी कर ली है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JlWOeF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें