![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70228570/photo-70228570.jpg)
ऋषिकेश,15 जुलाई (भाषा) ऋषिकेश की पहचान के रूप में विख्यात लक्ष्मणझूला पुल को बंद किए जाने के विरोध में सोमवार को इस क्षेत्र में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। विरोध में व्यापारियों ने यहां शिवमूर्ति के निकट धरना भी दिया और आरोप लगाया कि झूला पुल से हर रोज हजारों लोग गुजरते हैं और इसे बंद किए जाने से उनका व्यापार प्रभावित हुआ है। पिछले कई दशकों से शहर का एक महत्वपूर्ण लैंडमार्क गंगा पर बने लक्ष्मणझूला पुल को पिछले शुक्रवार को सुरक्षा कारणों के चलते हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। लक्ष्मणझूला को बंद करने का निर्णय विशेषज्ञों की अनुशंसा पर लिया गया है जिसमें उन्होंने झूला पुल की जर्जर हालत को देखते हुए उस पर यातायात जारी रखने को खतरनाक बताया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में घोषणा की है कि लक्ष्मणझूला के विकल्प के तौर पर दो साल के भीतर ऋषिकेश में एक नया पुल बना दिया जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2jYsbDA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें