शनिवार, 4 दिसंबर 2021

Uttarakhand Me Modi: मनमोहन सरकार पर मोदी का निशाना, 10 सालों के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर हुआ केवल घोटाला

देहरादून उत्तराखंड में चुनावी माहौल को गरमाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। देहरादून की रैली में उन्होंने डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए। पूर्व की कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति की आलोचना की। वहीं, उन्होंने मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल घपला और घोटाला हुआ। देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में 18 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। देहरादून में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो देश भर में बिखर रहे हैं, वे बिखरे हुए लोग उत्तराखंड को निखार नहीं सकते हैं। उन्होंने विरोधी दल पर तुष्टिकरण की राजनीति करने, केवल वोट बैंक के लिए काम करने के साथ-साथ देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए दावा किया। भाजपा 'सबका साथ सबका विकास' के मिशन के साथ काम कर रही है। इसलिए, डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं। कर्म और कठोरता की भूमि है उत्तराखंड पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड पूरी देश की आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है। इसलिए इस क्षेत्र का विकास, इस क्षेत्र को भव्य स्वरूप देना, डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अगले 5 वर्षों को इस पहाड़ी राज्य के लिए काफी अहम बताते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्ष उत्तराखंड को रजत जयंती की तरफ ले जाने वाले हैं। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं हैं, जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता है। पीएम मोदी का दौरा काफी अहम उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के इस देहरादून दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा के लोकप्रिय चेहरा ने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। प्रदेश में भाजपा के पास मौजूद कई दिग्गज और अनुभवी नेताओं का जिक्र किया। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे के बारे में बताते हुए विकास के काम भी गिनवाए। इंफ्रास्ट्रक्चर पर नहीं हुआ काम पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों ने गंभीरता के साथ काम नहीं किया। इस पर काफी गंभीरता से काम होना चाहिए था। बॉर्डर के पास सड़क और पुल बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया। यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले और घपले का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से देश का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए हमारी सरकार दोगुनी गति से मेहनत के साथ काम कर रही है। दोनों सरकारों के कामकाज की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के 7 साल के कार्यकाल में 2007 से 2014 के बीच उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया गया। हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण किया है। इकॉनोमिक कॉरिडोर से बदलेगी स्थिति पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर के शिलान्यास पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब ये बनकर तैयार हो जाएगा, तो दिल्ली से देहरादून आने-जाने में लगने वाला समय करीब आधा हो जाएगा। केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी से पहले वर्ष 2012 में 5 लाख 70 हजार लोगों ने दर्शन किए थे। ये उस समय एक रिकॉर्ड था, जबकि कोरोना काल शुरू होने से पहले, 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे थे। सेना को मिली है खुली छूट प्रधानमंत्री ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन का मामला हो, या सेना को आधुनिक हथियार और साजो-सामान उपलब्ध कराने का मसला हो, या फिर आतंकियों को मुंह-तोड़ जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट देने का मामला हो, हर स्तर पर पिछली सरकार सेना को हतोत्साहित करने में लगी हुई थी। उन्होंने पहाड़ों में रहने वालों का जीवन सुगम बनाने को देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए कहा कि हमारे पहाड़, हमारी संस्कृति, आस्था के गढ़ तो हैं ही, ये हमारे देश की सुरक्षा के भी किले हैं। दरअसल, भाजपा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराने के लिए प्रयास में जुटी है। इसलिए, हर वर्ग को साधने में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जुट गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3y6SGZj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें