![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88033963/photo-88033963.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून दौरे पर जाएंगे जहां वे लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री बुधवार को परेड ग्राउंड पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परेड ग्राउंड पूरी तरह से तैयार हो गया है। 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विशाल रैली को संबोधित करेंगे। लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे। उत्तराखंड को गई सौगात देने की तैयारीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून दौरे पर कई विकास कार्यों की नींव रखेंगे। इसमें करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी शामिल है। कार्यक्रम को लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. धामी ने शहीद मेजर बिष्ट के घर के आंगन की मिट्टी ली के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर उनके आंगन की मिट्टी ली । इस मिटटी का इस्तेमाल देहरादून में बनने वाले सैन्यधाम के निर्माण में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद उनके पिता एसएस बिष्ट एवं माता रेखा बिष्ट से कलश में मिट्टी ली। वर्ष 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के कुछ दिन बाद ही जम्मू कश्मीर में एक आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान मेजर बिष्ट की मृत्यु हो गयी थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शहीद सैनिकों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम में लाई जा रही है जिससे देश के लिए अपने प्राण देने वाले वीर जवान हमेशा हमारे एवं आने वाली पीढ़ियों की स्मृति में रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत मेजर बिष्ट के माता-पिता ने कठिन दौर देखा है और राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xGz51N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें