![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88073948/photo-88073948.jpg)
शर्मा को कुमार के पूर्ववर्ती राजीव भरतरी ने कॉर्बेट के बफर जोन में अवैध निर्माण में संलिप्त होने के आरोपों के चलते 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था लेकिन वह आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया है। इन्हीं आरोपों के कारण वन प्रभागीय अधिकारी को 25 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन उन्हें भी अब तक दायित्वों से मुक्त नहीं किया गया है।
कुमार ने बृहस्पतिवार को राहुल को इन दोनों आदेशों पर तुरंत अमल करने के निर्देश जारी किए।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की तथ्य अन्वेषण टीम ने कॉर्बेट के बफर जोन में पड़ने वाले कालागढ़ और पाखरो वन रेंज में अवैध निर्माण का पता लगाया था और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिह्नित करने तथा उन्हें दंडित करने की सिफारिश की थी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DjXwmI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें