गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

धामी ने हरिद्वार में की मप्र के मुख्यमंत्री से भेंट

देहरादून, दो दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के अपने समकक्ष शिवराज सिंह चौहान से भेंट की।

धामी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा एक पौधा भेंट किया। चौहान ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट किया।

दोनों नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात, दोनों मुख्यमंत्रियों ने परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पाण्डया सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।

चौहान ने हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और पतंजलि योगपीठ परिसर में जाकर स्वामी रामदेव के साथ सूर्य नमस्कार सहित योगाभ्यास भी किया । आजादी के अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार होने हैं जिसकी शुरूआत आज पतंजलि योगपीठ से हुई ।

शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गंगा आरती में भी सम्मिलित हुए ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32YRSdv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें