![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78086836/photo-78086836.jpg)
पुलकित शुक्ला, काशीपुर बेटी की लव मैरिज से ख़फ़ा काशीपुर के बीएसपी नेता ने बेटी और दामाद को गोली मार दी। आरोपी पिता ने यूपी के रामनगर जिले के सैदनगर में इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से नव दंपति गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज किया जा रहा है। गोली कांड मामले में युवती के पिता समेत तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बेटी की लव मैरिज से नाराज एक पिता ने एक बार फिर से बेटी और दामाद को गोली मार देने की घटना को दोहराया है। 7 सितंबर को काशीपुर के मोहल्ला अली खां निवासी एक व्यक्ति ने दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने पर बेटी और दामाद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऑनर किलिंग की इस घटना को अभी लोग भुला नहीं पाए थे कि काशीपुर के रहने वाले उधमसिंह नगर के बीएसपी जिला अध्यक्ष विनोद गौतम ने लव मैरिज करने पर बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या करनी चाही। विनोद गौतम ने शुक्रवार रात यूपी के रामपुर जिले के सैदनगर पहुंचकर नव दंपति को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। गनीमत ये रही कि नव दंपति की जान बच गई। हालांकि दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। पीएसी का जवान है दामाद प्रशांत बताया जा रहा है कि आरोपी बीएसपी नेता विनोद गौतम की रामपुर के सैदनगर में रिश्तेदारी थी। उनकी बेटी कामिनी का सैदनगर के रहने वाले प्रशांत के साथ प्रेम प्रसंग था। कुछ दिनों पहले ही प्रशांत और कामिनी ने शादी कर ली थी। दोनों के प्रेम विवाह से से बीएसपी नेता विनोद गौतम का परिवार नाखुश था। प्रशांत का कुछ महीने पहले ही पीएसी में चयन हुआ था। फिलहाल प्रशांत की बरेली में ट्रेनिंग चल रही थी इन दिनों प्रशांत अपने घर सैदनगर में आया हुआ था। प्रशांत के पिता की तहरीर पर विनोद गौतम उसके बेटे रविकांत और भाई महावीर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। रामपुर के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है पूछताछ जारी है अन्य आरोपी को भी जल्द पकड़ा जायेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DVpEUC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें