गुरुवार, 17 सितंबर 2020

उत्तराखंड की राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी

देहरादून, 17 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिवस पर बधाई दी तथा उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की । राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने पिछले छह वर्षों में समाज के गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है । उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकट काल में भी उन्होंने एक अभिभावक की तरह देश को साहस प्रदान किया और आगे रहकर नेतृत्व कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं बाबा बद्री- केदार से प्रार्थना करती हूँ कि वे आपको आपके कर्तव्य मार्ग पर सदैव दिशा प्रशस्त करते रहें और आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें ।’’ राज्यपाल ने राजभवन परिसर में अशोक का पौधा लगाया तथा अधिकारियों व कार्मिकों को पौधे भी वितरित किए। मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और उनपर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की है। रावत ने प्रधानमंत्री को एक ऐसा कर्मयोगी बताया जिसने अपने जीवन का एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता और कुशल प्रशासक हैं जिनकी अगुवाई में देश में ऐसे हर काम मुमकिन हुए जो पहले असंभव से लगते थे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33xHTIA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें