बुधवार, 30 सितंबर 2020

हाईटेंशन तार से झुलसकर कंपाउंडर की मौत के मामले में दो अभियंता निलंबित

देहरादून, 30 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले सप्ताह हल्द्वानी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंपाउंडर की मौत के मामले में उर्जा विभाग के स्थानीय कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में संबंधित अभियंताओं को अपने क्षेत्र की विद्युत लाइनों के परीक्षण आदि के कार्य सजगता के साथ करने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखा जाए। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी नामित कर उनसे रिपोर्ट मांगी थी। इससे पहले, मुख्यमंत्री रावत ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था। घटना में मृतक के आश्रित को तत्काल चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की गयी थी । हल्द्वानी के बारीखत्ता निवासी कंपाउंडर कमल रावत 25 सितंबर को साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय हाइटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गए थे और करंट से झुलसकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SeVFuy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें