मंगलवार, 15 सितंबर 2020

ऑल वेदर रोड की चौड़ाई कम करने पर लोगों में आक्रोश, कोर्ट के आदेश पर केंद्र से बात करेगी राज्य सरकार

पुलकित शुक्ला, उत्तरकाशी उत्तराखंड के चार धामों को जोड़ने वाली चार धाम राजमार्ग परियोजना की चौड़ाई कम करने पर लोगों का विरोध सामने आ रहा है। उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ लोग पर्यावरण की आड़ लेकर विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऑल वेदर रोड परियोजना में सड़क की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर रखने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने साल 2016 में उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चार धाम राजमार्ग परियोजना की शुरुआत की थी। इस परियोजना के आकार लेने के बाद चार धाम यात्रा के लिए वर्ष भर परिवहन सुचारू रह सकेगा इसलिए इसे ऑल वेदर रोड का नाम दिया गया था। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। प्रधानमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसीलिए ऑल वेदर रोड परियोजना पर काफी तेजी से काम चल रहा है। चौड़ाई कम करने के खिलाफ लोगों ने दिया धरना हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ऑल वेदर रोड परियोजना में सड़क की चौड़ाई को साढ़े 5 मीटर तक सीमित रखने का आदेश दिया है। लगभग 850 किलोमीटर सड़क की इस परियोजना की चौड़ाई कम करने पर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कुछ लोग पर्यावरण संरक्षण के नाम पर विकास योजनाओं को बाधित कर रहे हैं। उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को इस पर विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है सड़क की चौड़ाई पर साढ़े 7 मीटर के हिसाब से काम किया जा रहा था और सड़क की चौड़ाई इतनी ही होनी चाहिए। राज्य सरकार भी हुई सक्रिय उत्तराखंड के चारो धामों की यात्रा को सुगम बनाने वाली ऑल वेदर रोड में सड़क की चौड़ाई कम करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार भी हरकत में आई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह परियोजना धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इसका सामरिक महत्व भी है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सड़क की चौड़ाई अधिक होनी चाहिए। यह परियोजना केंद्र सरकार की है और केंद्र को ही इसके बारे में निर्णय लेना है। जल्दी ही केंद्र सरकार से इस संबंध में बात की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hy2iSI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें