मंगलवार, 22 सितंबर 2020

उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के OSD का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का मंगलवार को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विशेष कार्य अधिकारी गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री गोपाल रावत जी का निधन, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EuiPtC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें