करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड में एक सीनियर आईएएस अधिकारी के अचानक गायब होने का मामला सुर्खियों में है। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास राज्य ने एसएसपी/डीआईजी देहरादून को एक पत्र लिखकर मंत्रालय के डायरेक्टर वी. षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई है। मंत्री ने आईएएस अधिकारी के अचानक गायब होने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने अपने पत्र में भ्रष्टाचार को लेकर भी लिखा है जिस वजह से यह पत्र पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य मंत्री रेखा आर्य ने लिखा है कि पिछले तीन दिनों से निदेशक वी षणमुगम का फोन ऑफ है। मेरे निजी सचिव ने जब उनके निजी सचिव को फोन किया तब भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। टेंडर प्रक्रिया में धांधली के बाद बचने के लिए तो कुछ नहीं किया? मंत्री के मुताबिक, आशंका है कि या तो उनका अपहरण हो गया है या फिर वह भूमिगत हो गए हैं। रेखा आर्या ने कहा कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में जो टेंडर प्रक्रिया चल रही है, उसमें धांधली हुई है। हो सकता है कि उससे बचने के लिए ही उन्होंने ऐसा कुछ किया हो। मुख्य सचिव बोले, क्वारंटीन हैं वी. षणमुगम इस मामले पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है, मेरी जानकारी के अनुसार निदेशक के कार्यालय में कोई कर्मचारी पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। हालांकि इस बारे में कोई सूचना न देना गलत है, जिसको लेकर उनसे बात की जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kLFDnR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें