![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78356425/photo-78356425.jpg)
देहरादून पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। वह गुरुवार को बद्रीनाथ धाम भी गईं थीं। जानकारी के मुताबिक, उमा भारती पिछले हफ्ते उत्तराखंड के मंत्री के साथ यात्रा पर गईं थीं। बाद में रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सूत्रों ने बताया कि उमा भारती को डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा जारी रखी। इस बीच शनिवार देर रात उमा भारती ने ट्वीट करके बताया कि पहाड़ की यात्रा के अंतिम दिन उन्होंने प्रशासन से उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें तीन दिन से हल्का बुखार आ रहा था। भारती ने कहा कि उन्होंने यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन किया था, लेकिन वह संक्रमण की चपेट में आ गईं। उमा के साथ गए धनसिंह राव कोरोना पॉजिटिव जानकारी के मुताबिक, उमा भारती इसी सप्ताह उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत के साथ केदारनाथ यात्रा पर गयी थीं और बाद में रावत में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2S2HMzc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें