![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78373766/photo-78373766.jpg)
ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संक्रमित पाई गई हैं। शनिवार को भारती में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वह सोमवार शाम सात बजे के आसपास ऋषिकेश एम्स पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल प्रशासन ने भर्ती कर लिया। एम्स ऋषिकेश के कोविड मामलों के प्रभारी मधुर उनियाल ने बताया कि की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। शनिवार देर रात उमा ने खुद ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। भारती ने बताया था कि वह खुद ही ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण का परीक्षण करवाने और सावधानी बरतने को भी कहा था। अपने ट्वीट में उमा ने कहा था, 'मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज (शनिवार) अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह करके कोरोना परीक्षण के लिए टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था।' बाबरी मस्जिद केस का आने वाला है फैसला भारती ने बताया कि मैंने हिमालय में कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन किया, फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। गौरतलब है कि उमा भारती इसी सप्ताह उत्तराखंड के राज्यमंत्री धनसिंह रावत के साथ केदारनाथ यात्रा गई थीं और बाद में रावत कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि उमा भारती उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी हैं, जिसका आगामी 30 सितंबर को फैसला आने वाला है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kSYoGa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें