रविवार, 13 सितंबर 2020

मातृ सदन के स्‍वामी शिवानंद ने दी चेतावनी- अखाडों को एक इंच भी जमीन दी तो जाएंगे कोर्ट

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार की मातृ सदन संस्था जो कि गंगा में अवैध खनन और गंगा से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर कई बड़े आमरण अनशन और शहादत दे चुकी है। उसी संस्था ने सरकार के कुम्भ मेला के लिए अखाड़ों को भूमि आवंटन करने बाबत आदेश पर आपत्ति जताई है और चेतावनी भी दी है। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि यदि कुंभ क्षेत्र की एक इंच भूमि भी अखाड़ों को आवंटित की गई तो वो हाई कोर्ट में केस करेंगे। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि अखाड़ों की परंपरागत भूमि जो सिर्फ कुम्भ के समय छावनी बनती थी आज उन भूमि पर आलीशान फ्लैट बन गए हैं। सरकार ने आखिर इस नियम विरुद्ध कार्य पर क्‍यों नहीं ध्यान दिया। 'सूचना के अधिकारी से लेंगे जानकारी'साथ ही स्वामी शिवानंद के कहा कि कोरोना काल में कुम्भ मेला भी संशय में है फिर एक करोड की धनराशि किस लिए? सरकार को एक करोड़ का एक-एक रुपये का हिसाब अखाड़ों से लेना होगा। हम सूचना के अधिकार में उस हिसाब को पूछेंगे। अखाड़ा परिषद पर भी बरसे स्वामी शिवानंद ने कहा कि आज के साधु संत राजनीतिक पार्टियों और सत्ता पक्ष का साथ दे रहे हैं जोकि अधर्म है, सन्तो को सियासत से दूर रहना चाहिए। स्वामी शिवानंद ने कहा कि साध्वी पद्मावत जो मां गंगा के लिए अनशन पर बैठी थीं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार पर तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक शब्द नहीं कहा और आज अभिनेत्री कंगना रणावत का समर्थन कर रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32tWHsy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें