![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78119537/photo-78119537.jpg)
करन खुराना,देहरादून देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिक युवक ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगा ली। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी रोड मालसी पर स्थित होटल जेबीआर के पास किसी युवक ने फांसी लगाई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजपुर राकेश शाह ने बताया कि देर रात एक नाबालिक युवक की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और युवक को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से पूछताछ में पता चला है की मृतक उद्देश्य पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह को उसकी माता ने पढ़ाई को लेकर डांटा था,जिससे नाराज होकर युवक ने घर के बाहर बाथरूम में चुन्नी का फंदा डालकर फांसी लगा ली और युवक की मृत्यु होगयी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि परिजनों से बात चीत में पता चला है कि कुछ साल पहले युवक के पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अखिल चोपड़ा,निदेशक,माइंड हील क्लिनिक देहरादून ने बताया कि परिवार में बड़े बुजुर्गों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर मे माहौल अवसाद वाला न हो क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चा अवसाद अपने दिमाग मे बैठा लेता है।परिवार उस अवसाद को समझ नही पाता और आखिरकार बच्चा इस तरह का कदम उठा लेता है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2E21ibQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें