रविवार, 13 सितंबर 2020

हरिद्वारः दुकानदारों ने लक्सर तहसीलदार पर लगाया घूस का आरोप, नोटिस का डर दिखाकर मांगे 70000 ₹

करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड केलक्सर तहसीलदार पर 70000 रुपये घूस लेने का आरोप लगा है। लक्सर के बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों ने एफिडेविट के साथ उपजिलाधिकारी न्यायालय लक्सर में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल पर कुछ दिन पहले लक्सर बार असोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी अपने कार्यालय पर कार्य न करने का आरोप लगाया था, अभी वह मामला ठंडा भी नही हुआ था की अब बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों ने लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। तहसीलदार के खिलाफ आई शिकायत पर एसडीएम ने जांच बैठा दी है और पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी हरिद्वार को दी है। बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों का आरोप है कि तहसीलदार गाड़ी लेकर राउंड पर निकलीं। बिल्डिंग मैटेरियल रेत, बजरी सड़क पर देख कर रुकीं और तहसीलदार के ड्राइवर ने चार दुकानदारों को कार्यालय बुलाया। दफ्तर बुलाकर दिया नोटिस दुकानदारों के कार्यालय पहुंचने पर उनको नोटिस का भय दिया गया,मामले को निपटाने के एवज में 35000 रुपये प्रति दुकान मांगे गए। चार दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से 70000 रुपये तहसीलदार के सामने वाहन चालक और सुरक्षाकर्मी को दिए। 4000 रुपये वाहन चालक ने मामले में मध्यस्थता के लिए। हर महीने 10,000 मांगे दुकानदारों का यह भी आरोप है कि इसके बाद तहसीलदार ने प्रति माह 10000 रुपये की मांग भी की है। इसके बाद दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी लक्सर को पूरे प्रकरण से अवगत कराया और अपना शिकायत पत्र सौंपा। एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है, एफिडेविट के साथ शिकायत पत्र मिला है। दोनों पक्षों को बुलाया गया सोमवार को दोनों पक्षो को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय को मामले से अवगत करा दिया गया है,जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली हे की वाहन चालक को हटा दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mkDtgQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें