देहरादून उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना के मद्देनजर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उन्हें बिना कोरोना जांच कराए ही प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही उन्हें प्रदेश में रहने के लिए सीमित दिनों की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। पर्यटक अब जितने दिन भी प्रदेश में रहना चाहें, रह सकते हैं। उन्हें बार्डर पर कोरोना की 96 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए होटल में दो रात स्टे की अनिवार्य शर्त को भी नए आदेश में खत्म खत्म कर दिया गया है। मंगलवार को ये आदेश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के बाद अब राज्य में पर्यटक बेरोकटोक आ सकेंगे और उन्हें राज्य में आने पर क्वारंटीन भी नहीं होना पड़ेगा। इससे राज्य में पर्यटक गतिविधियों के बढ़ावा मिलना तय है। दरअसल सरकार ने दो दिन पहले ही राज्य में आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर जांच की व्यवस्था को खत्म कर दिया था लेकिन पर्यटकों के लिए बॉर्डर पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना या बॉर्डर पर ही जांच कराने की शर्त रखी गई थी। बिना जांच के आ सकेंगे पर्यटक इतना ही नहीं, राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए होटल या होम स्टे में कम से कम दो रात स्टे की शर्त रखी गई थी लेकिन अब सरकार ने इन सभी शर्तों को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अब पर्यटक बिना जांच के आ सकेंगे लेकिन उन्हें आने से पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। होटल में आने पर चेक-इन के दौरान भी उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन किया जाएगा। यदि किसी पर्यटक की होटल में स्टे के दौरान तबीयत बिगड़ती है तो उसकी कोरोना जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होटल प्रशासन को इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देनी होगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2FZlWtM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें