मंगलवार, 29 सितंबर 2020

चारधाम यात्रियों को सुविधा, अब नहीं दिखानी होगी कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट

पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड में पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अब कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी नहीं होगी। सरकार ने नए नियम जारी करते हुए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की शर्त हटा ली है। हालांकि, यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और ई-पास लेने की प्रक्रिया का पालन करना होगा। की ओर से चार धाम यात्रा के लिए नई एसओपी जारी कर दी गई है। कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण चार धाम यात्रा अपने निर्धारित समय से काफी देर से कुछ शर्तों के साथ खोली गई थी। इसमें हाल ही में प्रदेश से बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को चार धाम यात्रा पर आने की सशर्त अनुमति दी गई थी। इसमें यात्रियों को कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी थी। अब चार धाम यात्रा के लिए सोमवार को जारी की गई एसओपी में यह नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वाली शर्त हटा ली गई है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने नए नियमों की जानकारी दी। एसओपी के अनुसार यात्री को आईडी, अड्रेस प्रूफ आदि अपने साथ रखना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही बोर्ड की ओर से यात्रा के लिए ई-पास जारी किया जाएगा। सभी चारों धामों में निर्धारित स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। इस दौरान यदि किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। अन्य सभी ऐहतियात जैसे सैनेटाइजेशन, मास्क पहनना, शारीरिक दूरी आदि नियमों का पालन करना होगा। सबसे अधिक यात्री बदरीनाथ पहुंचे अभी तक धीमी गति से चल रही चार धाम यात्रा में करीब 50 हजार तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। हरियाणा से परिवार के साथ बदरीनाथ यात्रा पर पहुंचे अमित भार्गव का कहना है कि परिवार के साथ चारों धामों की यात्रा के लिए आए हैं। कोरोना के चलते सभी ऐहतियात बरतते हुए चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं। इससे उन्हें काफी अच्छा अनुभव हो रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33bczQO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें