![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78407324/photo-78407324.jpg)
देहरादून, 30 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनाए गए फैसले का बुधवार को स्वागत करते हुए इसे 'सत्य और न्याय' की जीत बताया।? रावत ने कहा, ‘‘बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष अदालत के निर्णय से सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था। सत्यमेव जयते।’’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि अंतत: सत्य की विजय हुई। भगत ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं को बरी करने का विशेष अदालत का निर्णय स्वागत योग्य है। हम हमेशा से कहते रहे हैं कि राम मंदिर राजनीति का नहीं अपितु आस्था का विषय है। लेकिन अन्य दल इस पर राजनीति करते रहे।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, आज के आदेश ने यह साफ कर दिया है कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराये जाने में कोई षडयंत्र नहीं था और यह तात्कालिक था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/349MhxL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें