बुधवार, 30 सितंबर 2020

हाईटेंशन तार से झुलसकर कंपाउंडर की मौत के मामले में पांच अधिकारी निलंबित

देहरादून, 30 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने पिछले सप्ताह हल्द्वानी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंपाउंडर की मौत के मामले में बुधवार को उर्जा निगम के सहायक अभियंता और उपखंड अधिकारी समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 25 सितंबर को हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच वरिष्ठ स्तर के अधिकारी से कराने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । जांच अधिकारी मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर इन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उर्जा निगम यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गये कर्मियों में एसडीओ नीरज चंद्र पांडे, सहायक अभियंता रोहिताषु पांडे, अवर अभियंता मो.शकेब, लाइनमैन चांद मोहम्मद और लाइनमैन नंदन सिंह भंडारी शामिल हैं । हल्द्वानी के बारीखत्ता निवासी कंपाउंडर कमल रावत (29) साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय हाइटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गए थे और करंट से झुलसकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cVXE0p

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें