![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78259224/photo-78259224.jpg)
हरिद्वार, 22 सितंबर (भाषा) यहां रोशनाबाद स्थित अस्थाई जेल से मंगलवार को आठ कैदी फरार हो गए जिससे जिले भर में हडकंप मच गया। हरिद्वार की नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है और कैदियों की तलाश चल रही है। कोविड-19 दिशानिर्देश के मद्देनजर अदालत से जेल भेजे जाने वाले कैदियों को करीब एक सप्ताह अस्थाई जेल में रखा जाता है। जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित भिक्षुक गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है। कैदियों के फरार होने के बाद कई घंटे तक तो आसपास ही कैदियों की तलाश होती रही और जेल प्रशासन ने पुलिस को इस मामले की सूचना काफी देर से दी। कैदियों की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है और जिला पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kE80Ev
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें