![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78059898/photo-78059898.jpg)
पुलकित शुक्ला, काशीपुरबीते सोमवार की रात उत्तराखंड के काशीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की हत्या उसके ही पिता और भाई ने की थी। उन्होंने युवती की जान इसलिए ले ली क्योंकि उसने दूसरी जाति में शादी की थी। पुलिस ने आरोपी पिता और युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। बाप-बेटे को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने खानदान को कलंकित किया था। इसलिए उसकी सजा मौत ही थी। बेटी के पड़ोस के ही रहने वाले दूसरी जाति के लड़के से शादी करने से परिवार इस कदर शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि अपना घर बार बेचकर शहर छोड़ कर जाने की तैयारी में जुटा था। पिछले सोमवार हुई थी हत्या बीते सोमवार देर रात मुजम्मिल और उसके बेटे मोहसिन ने बेटी नाजिया और उसके पति राशिद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया था। बुधवार शाम पुलिस ने लोहिया पुल के पास से दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। 3 महीने पहले की थी लव मैरेजपुलिस की पूछताछ में पता चला कि नाजिया के पिता मुजम्मिल और भाई मोहसिन 3 महीने पहले उसके प्रेम विवाह करके घर पर चले जाने से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने दोनों की हत्या करने की ठान ली थी। दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने से परिवार इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था की काशीपुर से अपना घर बेचकर दूसरे शहर जाने का इरादा बना चुका था। लेकिन बदनामी का बदला लेना अभी बाकी था। तमंचा और कारतूस खरीदकर कर रखी थी तैयारी आरोपियों ने 3 महीने पहले ही जसपुर से दो तमंचे और 8 कारतूस खरीदे थे। हथियार का इंतजाम होने के बाद दोनों बेटी और दामाद की हत्या करने को घात लगाए बैठे थे। कुछ ही दिन पहले नाज़िया और राशिद भी वापस आ गए थे और नाजिया अपनी मोहल्ला अली खान स्थित ससुराल में रह रही थी। बाजार से लौटते वक्त मुजम्मिल और मोहसीन ने नव दंपती की गोली से भूनकर हत्या कर दी थी। 4 के खिलाफ दर्ज हुआ है केस पुलिस ने हत्याकांड के मामले में कुल 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बाकी दो आरोपियों के मामले में जांच की जा रही है। मुजम्मिल की अपने साले अफसर और जौहर अली के साथ बोलचाल बंद थी। ऐसे में हत्याकांड में उनके शामिल होने के संबंध में जांच जारी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3isEEIP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें