मंगलवार, 15 सितंबर 2020

टिहरी झील में बच्चा डूबा

उत्तरकाशी, 15 सितम्बर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में टिहरी बांध की झील में मंगलवार को नहाते समय एक बच्चा डूब गया । पुलिस ने बताया कि घटना धरासू क्षेत्र के पीपलमंडी इलाके में हुई जहां 10 वर्षीय प्रभात कुमार अपने चचेरे छोटे भाई सार्थक के साथ झील में नहा रहा था । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन बच्चे का अब तक कोई पता नहीं चला है । मृतक प्रभात कुमार के चाचा हरीश कुमार ने बताया कि सुबह अपने पशुओं के लिए पानी लेने टिहरी बांध झील जाते समय उनके उनके बड़े भाई प्रमोद कुमार के पुत्र प्रभात और उनके पांच वर्षीय पुत्र सार्थक ने साथ में चलने की जिद की। लौटते समय दोनों भाई झील में नहाने लगे और वह खुद घर लौट आए। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद सार्थक रोते हुए घर लौटा और उसने प्रभात के डूबने की सूचना दी। धरासू पुलिस थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि प्रभात कक्षा तीन का विद्यार्थी था और चार बहनों का इकलौता भाई था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2H01jy5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें