गुरुवार, 17 सितंबर 2020

किसान कांग्रेस ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की

देहरादून, 17 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने हाल ही में जारी कृषि अध्यादेशों का हरियणा में विरोध कर रहे किसानों पर कथित लाठीचार्ज की बृहस्पतिवार को निंदा की और इसके लिए केंद्र से माफी मांगने को कहा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘किसानों पर लाठीचार्ज से देश को अन्न देने वाले हमारे समुदाय के प्रति केंद्र की घृणा सिद्ध होती है। मोदी सरकार को अपनी इस बर्बर कार्रवाई के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।’’ सिंह ने कहा, ‘‘देश को खाना देने वाले किसानों के प्रति आभारी होने की बजाय, मोदी सरकार उन पर अत्याचार कर रही है।’’ केंद्र द्वारा कुछ ही महीने पहले लाए गये तीन कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे किसानों पर हाल ही में हरियाणा में कुरूक्षेत्र के निकट पीपली में कथित तौर पर लाठीचार्ज किया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iE8KJr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें