सोमवार, 14 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उत्तराखंड भाजपा सेवा सप्ताह प्रारम्भ

देहरादून, 14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को देश भर में सेवा सप्ताह के रूप के मना रही भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को यहां वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ इस अभियान की शुरूआत की । पार्टी ने इसकी जानकारी दी । उत्तराखंड पदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं सेवा सप्ताह के प्रदेश संयोजक खजान दास ने इस अवसर पर कहा कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के पहले दिन सोमवार को प्रदेश भर में बूथ स्तर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया है । उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने देहरादून में ईसी रोड पर आंवले का पौधा एवं इन्दर रोड पर आम और लीची के पौधों का रोपण किया। दास ने बताया कि इसके अलावा, प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया । उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को प्रदेश भाजपा द्वारा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन का कार्य, 16 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प, 17 सितम्बर को हर मंडल में 70 गरीब बस्तियों/अस्पतालों में फल वितरण के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों एवं व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शनी, 18 सितम्बर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन, 19 सितम्बर को 70 सार्वजनिक स्थानो पर स्वच्छता कार्यक्रम और हर जिला केन्द्रों पर 70 गरीब भाई-बहनो को चश्मा वितरण एवं कार्यक्रम के अन्तिम दिवस 20 सितम्बर को प्रदेश के दोनों क्षेत्रों गढ़वाल एवं कुमाऊँ में वर्चुवल रैली द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रेरणा ली जाएगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32t7ymz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें