बुधवार, 16 सितंबर 2020

उत्तराखंडः 10 टीमें तलाशेंगी केदारनाथ आपदा में लापता लोगों के नर-कंकाल, 4 दिन तक चलेगा अभियान

पुलकित शुक्ला, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में साल 2013 की में लापता हुए लोगों के नर कंकाल ढूंढने के लिए बुधवार से अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया गया है। 4 दिन तक चलने वाले इस अभियान में जो भी नर कंकाल मिलेंगे उनका डीएनए सैंपल लेने के बाद विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपदा आने के बाद बीते सालों में कई बार नर कंकालों को खोजने के लिए अभियान चलाए गए हैं। अभी तक 600 से ज्यादा नर कंकाल मिल चुके हैं। 16 जून 2013 को केदारनाथ में आई भीषण आपदा में हजारों लोग लापता हो गए थे। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को लापता लोगों के नर कंकालों को खोजने के निर्देश दिए थे। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह अभियान बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खोजबीन के काम के लिए जिला स्तर पर 10 टीमों का गठन किया गया है। यह सभी टीमें अलग-अलग मार्गों को पर जाकर खोजबीन करेंगी। हर टीम का नेतृत्व एक उप निरीक्षक करेगा जबकि हर टीम में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल, 2 एसडीआरएफ कॉन्स्टेबल और एक फार्मासिस्ट शामिल है। टीम के सहयोग के लिए गाइड के तौर पर कुछ स्थानीय युवाओं को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा हर टीम को पर्याप्त मात्रा में रसद सामग्री, आवश्यक सुरक्षा उपकरण, संचार के लिए वायरलेस, कैंपिंग के लिए टेंट, फोटो-वीडियोग्राफी के लिए कैमरे आदि उपलब्ध कराए गए हैं। इन क्षेत्रों में चलाया जायेगा अभियान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित 10 टीमें केदारनाथ से वासुकी ताल, गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग के आसपास के क्षेत्र, कालीमठ से चौमासी होते हुए रामबाड़ा, जंगल चट्टी और केदारनाथ बेस कैंप के ऊपरी क्षेत्र, केदारनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र, गौरीकुंड से गऊ मुखड़ा, त्रियुगीनारायण से गरुड़ चट्टी होते हुए केदारनाथ और गौरीकुंड से मुनकटिया के ऊपरी क्षेत्र से होते हुए सोनप्रयाग तक नर कंकालों को खोजने के लिए अभियान चलाएगी। यान चलाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33CIx7w

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें