![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78148361/photo-78148361.jpg)
पिथौरागढ, 16 सितंबर (भाषा) जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से 40 किलोमीटर दूर लास्पा गांव में एक भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपनिरीक्षक कमल उपाध्याय ने बताया कि 48 वर्षीय गजेंद्र सिंह टोलिया का शव बुधवार को गांव में एक चटटान पर मिला। उन्होंने बताया कि टोलिया निर्माणाधीन मुनस्यारी—मिलम सड़क पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए मजदूर के तौर पर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात घर लौटते समय टोलिया पर भालू ने हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगलों में ले गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3muCUAX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें