मंगलवार, 15 सितंबर 2020

कोविड केयर सेंटर में भर्ती महिला से रेप की कोशिश, आरोपी एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

पुलकित शुक्ला, हरिद्वारहरिद्वार में कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुष्कर्म के इरादे से एक व्यक्ति महिला के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह आरोपी को कमरे से बाहर धकेला और कमरे को अंदर से बंद कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्रवधू 4 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने कोतवाली के पास बने एक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 12 सितंबर की रात बिझौली का रहने वाला एक एंबुलेंस चालक उसके कमरे में दुष्कर्म के इरादे से घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोप है कि आरोपी एंबुलेंस चालक ने महिला से रेप करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने किसी तरह आरोपी को कमरे से बाहर धक्का देकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बिझौली के रहने वाले आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक महिला उपनिरीक्षक मामले की जांच कर रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2E1xaxd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें