![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78074902/photo-78074902.jpg)
पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड के की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है। आरोपी का कहना है कि रिटायर्ड प्रफेसर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी जिसके चलते उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, देहरादून के डोईवाला के अठुरवाला सुनार गांव में 3 दिन पहले 66 साल की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़ा जिसने पूछताछ में हत्या की वजह बताई। आरोपी ने बताया कि कि रिटायर्ड प्रफेसर उस पर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालती थी। इससे तंग आकर उसने हत्या कर दी। जूतों की दुकान चलाता है आरोपी शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और महिला के घर पर आने-जाने वाले सभी लोगों की जानकारी भी ली। इस बीच सुनार गांव में ही जूतों की दुकान चलाने वाले 45 साल के तनुज असवाल का नाम सामने आया। बताया गया कि तनुज का महिला के घर पर आना-जाना था। पुलिस ने तनुज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो तनुज ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव आरोपी तनुज ने पुलिस को बताया कि उसका रिटायर्ड प्रफेसर के घर पर आना जाना था। इस बीच उसके महिला के साथ संबंध बन गए थे लेकिन महिला लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालती थी। बार-बार इस दबाव से तंग आकर तनुज ने महिला की हत्या करने की ठानी। आरोपी ने मंगलवार की रात महिला के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर गला दबाने के साथ-साथ सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी। आरोपी के पास से पुलिस को कुछ जूलरी भी बरामद हुई है। आरोपी का दावा है कि इसे रिटायर्ड प्रफेसर ने ही उसे गिफ्ट में दी थी। कोलकाता के रहने वाली थीं रिटायर्ड प्रफेसर बता दें कि 9 सितंबर को अठुरवाला सुनार गांव में घर में अकेली रहने वाली रिटायर्ड प्रफेसर की हत्या से सनसनी फैल गई थी। मृतक महिला मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली थी और पिछले कुछ सालों से यहां अकेली रह रही थी। महिला की मौत के बाद पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33wJ230
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें