![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78127271/photo-78127271.jpg)
देहरादून, 15 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि कोविड—19 के कारण वापस लौटे लोगों के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 1216 अभ्यर्थियों को 45 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत कराया गया है।’’ सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि महामारी काल में अपने घरों को लौटे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गयी ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ में इसके अलावा, 86 परियोजनाओं के लिए 2.64 करोड़ रुपये का ऋण वितरित भी हो चुका है। कोविड—19 के कारण लगभग साढे चार लाख प्रवासी प्रदेश में लौटे हैं और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 13 मई को यह योजना शुरू की गई। रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ—साथ ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना में अप्रैल से सितंबर तक 794 परियोजनाओं के लिए 65.91 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है जिसमें 38.54 करोड़ रुपये का ऋण वितरित हो चुका है। मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आपकी सरकार आपके साथ खड़ी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2E2OeDb
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें