![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78342943/photo-78342943.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड में लक्सर के पंडितपुरी गांव में फूल तोडने गई एक आठ साल की बच्ची को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। सूचना पाकर रायसी चौकी पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ व गायब बच्ची को नदी में ढूंढा। काफी देर खोज करने के बाद पानी से बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। लक्सर के रायसी क्षेत्र के पंडित पुरी गांव निवासी जयेंद्र के खेत बाणगंगा के पास हैं। बाणगंगा में इन दिनों झाड़िया उगी हुई हैं जिनमें एक फुट पानी भी है। शुक्रवार को जयेंद्र अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए गए थे। जयेंद्र की आठ साल की बेटी राधिका भी साथ ही गई थी और वहा मौजूद बच्चों के साथ खेल रही थी। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान राधिका की नजर बाणगंगा में उगे फूलों पर पड़ी तो वह फूल तोडने के लिए चली गई। उसके साथ एक और छोटी बच्ची भी थी। यहां झाडियों में छुपे मगरमच्छ ने अचानक राधिका पर हमला बोल दिया और उसे पानी में खींच ले गया। राधिका के साथ मौजूद बच्ची का शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे। काफी देर तक तलाश करने पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हो गया है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वन क्षेत्राधिकारी लक्सर गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बच्ची को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है, मगरमच्छ की तलाश जारी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34ibXIL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें