शनिवार, 26 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री मोदी 29 सितंबर को उत्तराखंड में आठ अवजल शोधन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे

देहरादून, 26 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमामी गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गए आठ अवजल शोधन संयंत्रों का 29 सितंबर को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को यह जानकारी दी। रावत ने कहा कि आठ संयंत्रों में से हरिद्वार में चार, ऋषिकेश में दो और मुनि-की-रेती तथा बद्रीनाथ में एक-एक संयंत्र का निर्माण किया गया हैं। इनके निर्माण पर 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च हुई है। रावत ने कहा यह संयंत्र मिलकर प्रतिदिन 152.5 मिलियन लीटर सीवेज का शोधन कर सकते हैं। इन संयंत्रों द्वारा उत्पादित ठोस अपशिष्ट का उपयोग खाद के रूप में किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kQY9eJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें