मंगलवार, 22 सितंबर 2020

कृषि विधेयक किसानों को मजबूती देंगे: उनियाल

देहरादून, 22 सितंबर (भाषा)उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु संसद द्वारा पारित विधेयकों को 'ऐतिहासिक' बताते हुए कहा कि कृषको को संरक्षण देने, बिचैलियों को समाप्त करने और कृषकों को सशक्त करने में ये विधेयक महत्वपूर्ण साबित होंगे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कृषि मंत्री उनियाल ने कहा, ‘‘ जहां इन विधेयकों से कृषकों का शोषण समाप्त होगा, वहीं इससे उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए व्यापक अवसर प्राप्त होगा जिससे उनकी आय बढेगी।’’ मंत्री ने कहा कि विधेयकों के पारित होने से कृषको को अपनी उपज सीमित दायरे में बेचने का बंधन समाप्त होगा और वे अपनी पसंद से बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकेंगे। कृषकों के हितों को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए उनियाल ने कहा कि इन विधेयकों का विरोध करने वाली कांग्रेस जैसी पार्टियां खुद बेनकाब हो गयी हैं। उन्होंने कांग्रेस को 2019 लोकसभा चुनावों से पहले लाए अपने घोषणापत्र की याद दिलाते हुए कहा कि उसमें उसने खुद एक राष्ट्र, एक बाजार तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम में सुधार की बात कही थी। विपक्षी दलों पर विधेयकों के बारे में झूठ फैलाकर कृषकों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उनियाल ने कहा, ‘‘विरोध करके ऐसी पार्टियों ने सिद्ध कर दिया है कि वे किसान विरोधी हैं और बिचौलयों के साथ उनकी सांठ-गांठ है।’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35U7mih

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें