शनिवार, 19 सितंबर 2020

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोना वायरस संक्रमित

देहरादून, 19 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रताप ने बताया कि हृदयेश की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात को आई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें यहां लाया जा रहा है और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। प्रताप के अनुसार हृदयेश को शुक्रवार सुबह निमोनिया होने का पता चलने के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी एहतियातन शनिवार को पृथक-वास में चले गए। हृदयेश 23 सितंबर से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की रविवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी। बैठक में विपक्ष के उप नेता और रानीखेत के विधायक करण मेहरा के शामिल होने की संभावना है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZS8ChR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें