ऋषिकेश, 23 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का 353 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है। हवाईअड्डे के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना के प्रथम चरण का करीब 80% काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना में अत्याधुनिक नए घरेलू टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें चार एयरोब्रिज होंगे और 36 चैक इन काउंटर्स, सेल्फ चैक इन काउंटर्स और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। गौतम ने बताया कि जौलीग्रांट हवाईअड्डे की अत्याधुनिक नई डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है और यदि यह हवाईअडडा कभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में उच्चीकृत हुआ तो, इसी डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग से अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक संचालित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर, 2021 तक पूरे होने वाले विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में हवाईअड्डे संचालन की समस्त व्यवस्था को नई टर्मिनल बिल्डिंग ने स्थानांतरित किया जाएगा। गौतम ने बताया कि नए डोमेस्टिक टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल के मौजूदा ढांचे को गिरा दिया जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RShpfm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें