सोमवार, 20 जुलाई 2020

Rishikesh News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से काम, सीएम रावत ने शेयर की तस्वीरें

ऋषिकेश उत्तराखंड में के तहत बन रहे (Rishikesh railway stations) की पहली तस्वीर सीएम ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। रेलवे ने इस परियोजना को तेज कर दिया है, जिसके 2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। सीएम रावत ने इस प्रॉजेक्ट के लिए पीएम और रेल मंत्री पीयूष गोयल की तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने तस्वीरों को साझा करते हुए कहा, 'योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रॉजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रॉजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे। 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा।' मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि 2024-25 तक रेल कर्णप्रयाग पहुंच जाएगी। सीएम रावत के मुताबिक 80 प्रतिशत रेलवे लाइन टनल के अन्दर है। श्रीनगर के पास सहित कई जगहों पर पर टनल बनाने का काम अत्याधुनिक रोबोटिक मशीनों द्वारा बहुत तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस परियोजना के लिए पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पूरी टीम कड़ी मेहनत से प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच बन रही रेलवे लाइन पर कुल 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन हैं वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर, कर्णप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना भारतीय रेल की सबसे महत्वकांक्षी रेल परियोजना है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग (सेवाई) तक 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जानी है, जबकि इस बीच 11 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी किया जाना है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CsYOT7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें