![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77081642/photo-77081642.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार के हर की पौड़ी () क्षेत्र के पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता कन्हैया खेवड़िया का कहना है कि दीवार का ढहना पूरी तरह से विभागीय लापरवाही है। 30 फीट की रोड में 9 फीट के गड्ढे हैं। मनसा देवी के पहाड़ पर बनी हुई रोड है। मिट्टी का पहाड़ है। कल बारिश ज्यादा हुई और रिसाव के कारण है। इसकी जांच होनी चाहिए। निगम की बैठकों में कई बार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है कि बिना किसी ब्लू प्रिंट के खुदाई की जा रही है लेकिन विभाग सिर्फ काम पूरा करने में तुला है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी स्वयं हर की पौड़ी पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मनसा देवी का पहाड़ मिट्टी का है और उसी पहाड़ के बलबूते हरकी पौड़ी की सड़क बनी हुई है। वहां पर खुदाई कर अंडरग्राउंड बिजली की तारें डाली जा रही हैं। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में गिरती देखी है लेकिन विभाग की लापरवाही भी दिख रही है। पानी रिस के दीवार में जा रहा था। अगर यह दिन का समय होता या कोई मेला होता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। पढ़ें: गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है लेकिन साथ ही दीवार में पानी का रिसाव भी था, जिस वजह से दीवार हल्की हुई,और बिजली की कम्पन से ढह गई। अपर मेलाधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि अभी निरीक्षण करके आए हैं। टेक्निकल टीम को आदेश दे दिए गए हैं। टेक्निकल टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल हर की पौड़ी की व्यवस्था ठीक करने के लिए आदेश दे दिए हैं। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZMbgpN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें