![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77189666/photo-77189666.jpg)
करन खुराना, सरकार ने दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिसमें आईसीएमआर अधिकृत लैब से कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर देवस्थानम बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रद्धालु आराम से चारधाम यात्रा के लिए जा सकते हैं। इस आदेश के बाद एक ओर हरिद्वार के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है तो वहीं दूसरी ओर धाम के तीर्थ पुरोहितों ने इसका जमकर किया है। हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायी मनसा देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर माँ मनसा देवी से प्रार्थना की। ट्रैवल व्यवसायियों का कहना था कि पिछले चार महीनों में लाखों बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं, अब 3 महीने यात्रा सीजन में बचे हैं। प्रदेश सरकार ने अच्छा फैसला लिया है, कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। दूसरी ओर कोरोना महामारी के दौरान यात्रा शुरू करने पर केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम में पुरोहितों ने अपने अपने संगठनों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में पंडितों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की। पुरोहितों ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक ओर बढ़ रहा है और दूसरी ओर सरकार यात्रा खोल रही है।अगर पहाड़ों में संक्रमण फैल गया तो व्यवस्था संभालनी मुश्किल हो जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Dd9wxe
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें