पुलकित शुक्ला, हरिद्वार हरिद्वार में कपड़ों पर प्रेस नहीं करने पर दो भाइयों की डांट युवती को इतनी नागवार गुजरी के उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अगली सुबह भाइयों के ड्यूटी से लौटने पर युवती को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया। आत्महत्या की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बहादराबाद थाना क्षेत्र के पीठ बाजार में एक परिवार में दो भाई, एक बहन और उनकी मां साथ में रहते हैं। दोनों भाई फैक्ट्री में काम करते हैं और उनकी बहन नीता रुड़की के कॉलेज में पढ़ती थी। लॉकडाउन के चलते इन दिनों वह घर पर ही थी। पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम नीता के दोनों भाइयों धर्मेंद्र और शिवेंद्र ने उसे कपड़ों पर प्रेस करने के लिए कहा, जिस पर नीता ने प्रेस करने से इनकार कर दिया। नीता के इनकार करने के बाद दोनों भाइयों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने नीता को डांटा और उसके बाद दोनों भाई अपनी ड्यूटी पर चले गए। भाइयों की डांट से नाराज होकर नीता ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। दूसरे कमरे में सो रही नीता की मां को इसकी कोई भी भनक नहीं लगी। पुलिस कर रही जांच अगली सुबह जब दोनों भाई घर पहुंचे तो घर का गेट नहीं खुला। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए भाइयों देखा कि नीता रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि भाई बहन में कहासुनी की बात सामने आई है। आशंका है कि कहासुनी से नाराज होकर ही नीता ने खुदकुशी का कदम उठाया है। मामले की जांच अभी जारी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DnZvwY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें