सोमवार, 27 जुलाई 2020

मंगेतर की मौत से आहत युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'अगले जन्म में जरूर मिलेंगे'

पुलकित शुक्ला, हरिद्वारमंगेतर की मौत से दुखी एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस जन्म में ना सही तो अगले जन्म में हम जरूर मिलेंगे। इसके अलावा युवक ने अपनी मां के नाम भी एक भावुक संदेश लिखा। काफी खोजबीन के बाद श्यामपुर थाना पुलिस ने पूर्वी गंग नहर से युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक की से परिवार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण हरिद्वार क्षेत्र के गेंड़ी खाता के रहने वाले 22 वर्षीय सोमवीर का विवाह बिजनौर जिले की किरन के साथ तय हुआ था। पिछले सप्ताह अचानक एक दुर्घटना में किरन की मौत हो गई। तभी से सोमवीर बुरी तरह आहत था। इस बीच शनिवार को सोमवीर अचानक लापता हो गया। परिजनों को घर से सोमवीर का एक सुसाइड नोट मिला जिसमें सोमवीर ने किरन की मौत से दुखी होकर लिखा था कि इस जन्म में वे नहीं मिल सके लेकिन अगले जन्म में वे दोनों जरूर पति-पत्नी बनेंगे। युवक ने अपनी मां के लिए भी एक भावुक संदेश लिखा। सोमवीर का सुसाइड नोट पढ़कर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने तुरंत युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक की साइकिल पूर्वी गंगनहर किनारे खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार को सर्च ऑपरेशन में सोमवीर का शव गंग नहर से बरामद हुआ। श्यामपुर थाना इंचार्ज दीपक कठैत ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने मंगेतर की मौत से आहत होकर गंग नहर में कूदकर जान दी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CQQVqO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें