पिथौरागढ़, 30 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नेपाली मीडिया में आईं उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने नेपाल से नेपाली नागरिकों को भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और गुंजी में "अवैध रूप से" आने से रोकने को कहा है। धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने इन खबरों को "फर्जी" बताया कि उन्होंने इस मामले में नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखा था। शुक्ला ने कहा, ‘‘मैंने नेपाली प्रशासन को ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है। ऐसी सभी खबरें फर्जी हैं। हमारे पास ऐसी चीजों पर खर्च करने के लिए समय नहीं है, क्योंकि हम इन दिनों बादल फटने व मूसलाधार बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में लगे हुए हैं, जिसमें लोगों की जान गई है।’’ पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने भी कहा कि उन्हें इस तरह के किसी पत्र की जानकारी नहीं है। जोगदंडे ने कहा, ‘‘अगर धारचूला के एसडीएम ने नेपाली अधिकारियों को कोई पत्र लिखा होता, तो मुझे इसकी जानकारी दी जाती।’’ नेपाल के एक समाचार पत्र में एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया कि शुक्ला ने नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखकर इन चार भारतीय क्षेत्रों में नेपाली नागरिकों को "अवैध रूप से" कोई गतिविधि करने से रोकने को कहा है। नेपाल ने अपने संशोधित नक्शे में इन क्षेत्रों को अपना बताया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33893Ht
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें