मंगलवार, 28 जुलाई 2020

एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू, पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान

पुलकित शुक्ला, ऋषिकेशआपदा और स्वास्थ्य संकट के दौरान अब जरूरतमंद को एअरलिफ्ट कर सीधे पहुंचाया जा सकेगा। एम्स ऋषिकेश में आज एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल किया गया। जिसमें हेलीकॉप्टर को एम्स ऋषिकेश परिसर में लैंड कराया गया। एम्स में एक साथ 5 एयर एंबुलेंस लैंड हो सकेंगी। अस्पताल की यह सुविधा पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। में पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में कई बार कोई दुर्घटना हो जाने और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर आकस्मिक रूप से अस्पताल पहुंचाना हो तो मुश्किल खड़ी हो जाती है। कई लोगों की समय पर इलाज ना मिलने के कारण मौत भी हो जाती है। ऋषिकेश स्थित एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो जाने से इलाज के अभाव में मरने वालों की संख्या में कमी आएगी। इतना ही नहीं एम्स ऋषिकेश देश का एकमात्र ऐसा अस्पताल बन गया है जहां सीधे एयर एंबुलेंस लैंड करने की सुविधा होगी। जिससे कहीं दूर एंबुलेंस लैंड करने और सड़क मार्ग से मरीज को अस्पताल पहुंचाने की तुलना में कम समय लगेगा। एयर एंबुलेंस लैंडिंग ट्रायल के दौरान एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत मौजूद रहे। निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में मेडिकल इमरजेंसी होने पर ऐसे लोगों को अविलंब यहां लाया जा सकेगा। इसके लिए एम्स पूरी व्यवस्था करेगा। समय पर उपचार मिलने से अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Et6lSB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें