मंगलवार, 21 जुलाई 2020

बीजेपी विधायक पर RSS के अपमान का आरोप, मिला नोटिस

करन खुराना,हरिद्वार हरिद्वार की सीट से विधायक देशराज कर्णवाल का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में देशराज कथित तौर पर आरएसएस के नीरज शर्मा और आरएसएस के खिलाफ का प्रयोग कर रहे हैं। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले झबरेड़ा विधायक इस बार बड़ी मुश्किल में घिरते हुए दिख रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने विधायक देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है, विधायक को पक्ष रखने का मौका दिया गया है, जवाब आने पर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी तरफ विधायक समर्थकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कार्यालय में तहरीर दी और इस ऑडियो की जांच की मांग की। समर्थकों का कहना था कि किसी ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह फर्जी ऑडियो टेप बनाई है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इसमें जांच कर और दोषियों को सख्त सजा दिलवाए। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा, 'मेरी छवि खराब करने के लिए यह एक राजनैतिक षड्यंत्र है। विधानसभा चुनाव आने वाले है, इसी को लेकर मेरे खिलाफ एक माहौल बनाया जा रहा है, ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2BjUyom

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें