शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

Uttarakhand News: डीएम की रिपोर्ट पर निर्भर होगा उत्तराखंड में साप्ताहिक लॉकडाउन

पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड के जिलों में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होगा या नहीं, यह जिलाधिकारियों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर ही लॉकडाउन के बारे में फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 3 दिनों में हरिद्वार जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। पहाड़ी जिलों की तुलना में मैदानी जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले मिल रहे हैं। अचानक बढ़े कोरोना के ग्राफ को देखते हुए शासन ने पिछले सप्ताह एहतियात के तौर पर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी। दो दिवसीय लॉकडाउन की आशंका इसके साथ ही यह संकेत भी दिए थे कि अगर मामलों में इसी तरह इजाफा होता है तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा। मौजूदा हालातों को देखते हुए इस सप्ताह भी दो दिवसीय लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस शनिवार और रविवार का लॉकडाउन सभी जिलों के जिलाधिकारियों की रिपोर्ट पर ही निर्भर होगा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि सभी जिलों के डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसका अध्ययन किया जाएगा। इस रिपोर्ट के अध्ययन के आधार पर ही लॉकडाउन के बारे में फैसला लिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Bq82io

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें