बुधवार, 22 जुलाई 2020

हरिद्वार: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे 10 लाख रुपए मांग रही थी महिला, पुलिस ने पकड़ा

पुलकित शुक्ला, ने अश्लील वीडियो का डर दिखाकर बुजुर्ग से 10 लाख रुपए की मांग करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला की तलाश पिछले 1 साल से कर रही थी। इस शातिर महिला पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी था। पिछले साल अगस्त महीने में पीड़ित हरिश्चंद्र ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि साल 2018 में उसके एक परिचित की रिश्तेदार सीता देवी से उसकी मुलाकात हुई थी। सीता के पति संतोष सिंह की मौत हो चुकी है। उस वक्त उसे जरूरतमंद जानकर उन्होंने सीता की मदद की थी। कुछ समय गुजरने के बाद सीता अपने घर महोबा चली गई। थोड़े समय बाद सीता वापस लौटी और पीड़ित की अश्लील वीडियो अपने पास होने की बात कहकर पीड़ित से 10 लाख रुपए मांगे। इसके साथ ही ये धमकी भी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो वह इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगी। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से फरार महिला की तलाश की जा रही थी। एसएसपी की ओर से फरार महिला पर ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र की हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने शातिर महिला को हर की पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि महिला के पास से कोई भी अश्लील वीडियो बरामद नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CWBRaU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें