गुरुवार, 30 जुलाई 2020

Uttarakhand News: जिला टॉपर बना दिहाड़ी मजदूर, 10वीं की परीक्षा में लाए 95% नंबर, प्रदेश में 16वीं रैंक

ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड के रुद्रपुर में दिहाड़ी मजदूर का काम करने वाले अमन कुमार गुरुवार को एक स्थानीय रिपेयर वर्कशॉप में काम रहे थे, तभी उनके स्कूल के प्रिंसिपल का उनके पास फोन आया। प्रिंसिपल ने उन्हें जो बात बताई, उसे सुनकर अमन खुशी से झूम उठे। प्रिंसिपल ने अमन को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इतना ही नहीं, अमन कुमार पूरे उत्तराखंड सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले लोगों में 16वें स्थान पर रहे। कुमार रिपेयर शॉप पर मोटर साइकिल के तारों पर टेप लपेटने का काम करते हैं। कोरोना महामारी के आने के बाद दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना उनकी मजबूरी हो गई। रिपेयर शॉप में काम करते हुए 6 हजार रुपये प्रति महीने कमाने वाले कुमार ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट हैं। लॉकडाउन ने आर्थिक संकट में धकेला कुमार ने बताया कि लॉकडाउन ने उनके परिवार को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया था। उनके पिता की आय इतनी ज्यादा नहीं थी कि वह उनकी पढ़ाई को सपोर्ट कर पाते। बताया गया कि कुमार रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देते थे। उसके बाद साइकिल से स्कूल जाते थे। स्कूल से आने के बाद वह काम पर जाते। उन्होंने बताया कि स्कूल और काम से लौटने के बाद और सोने से पहले वह एक घंटा पढ़ाई जरूर करते थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gh17Ho

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें