![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77198555/photo-77198555.jpg)
देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलागांव में सोमवार की तड़के बादल फटने से पांच—छह मकान भूस्खलन की चपेट में आ गये जिसमें दो व्यक्तियों के मलबे में दबने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, उक्त घटना तांगा क्षेत्र में हुई जहां के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम फौरन रवाना कर दी गयी। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में त्यूनी मोटर मार्ग पर टोंस नदी में भारी बारिश के चलते एक गाड़ी नदी में गिर गयी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलाश जारी है। उत्तरकाशी जिले में भी यमुनोत्री क्षेत्र में रविवार रात हुई भारी बारिश से मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खुशीमठ (खरसाली) में बने यमुना मंदिर के प्रांगण के नीचे भूस्खलन शुरू हो गया जिससे मंदिर प्रांगण सहित मंदिर की नींव भी खतरे की जद में आ गयी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jDdxM5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें