पुलकित शुक्ला, हरिद्वारहरिद्वार में कनखल थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग समुदाय को होने के कारण बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार थाने में हंगामा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल है। दरअसल पूरा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की बीते 9 जुलाई को लापता हो गई थी। थाने में गुमशुदगी दर्ज़ कराते हुए परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय का एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की जानकारी जब हिंदू वादी संगठन बजरंग दल को हुई तो दल के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द किशोरी को बरामद करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया। मेरठ से हुई बरामदगी पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस भी लापता किशोरी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस को किशोरी के मेरठ में होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मेरठ जाकर किशोरी को बरामद किया। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने किशोरी से ज़बरन शादी कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। आरोपों के आधार पर धाराएं बढ़ा दी गई हैं। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eRfDUO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें